State Level NAPS Training Program 10 June 2022
उच्च शिक्षा में नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम (NAPS) की वेबीनार
आज दिनांक 10 जून 2022 को एम0 बी0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी तथा उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी के तत्वाधान में उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों हेतु नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम योजनाओं के ऊपर एक दिवसीय कार्यशाला वेबीनार के माध्यम से आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक
उच्च शिक्षा उत्तराखंड डॉ संदीप कुमार शर्मा के उद्घाटन उद्बोधन से हुआ । सर्वप्रथम एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ एन एस बनकोटी द्वारा निदेशक एवं अन्य मुख्य अतिथि व समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य का स्वागत अभिवादन किया गया उसके उपरांत निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम का लाभ प्रदान करने हेतु दिशा निर्देशित करते हुए शिक्षा को रोजगार परक एवं कौशल विकास के विभिन्न स्रोतों से जोड़ने पर बल दिया । प्रथम तकनीकी सत्र में श्री अनिल कुमार त्रिपाठी संयुक्त निदेशक कौशल विकास एवं ट्रेनिंग द्वारा NAPS योजना के विभिन्न पहलूओ पर विस्तृत चर्चा की तथा उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ गोविंद पाठक द्वारा महाविद्यालयों में छात्र हित की सभी योजनाओं को सक्रिय रुप से लागू करने पर बल दिया । द्वितीय तकनीकी सत्र में उपनिदेशक अप्रेंटिस ट्रेनिंग श्री मयंक अग्रवाल द्वारा NAPS तथा शिशिक्षु अधिनियम 1961 एवं नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम (NAPS) के अंतर्गत शिशिक्षु प्रशिक्षण के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के विषय में जानकारी दी तथा इंदिरा प्रदर्शनी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशि पुरोहित द्वारा छात्र हित में संचालित इस योजना का स्वागत करते हुए इसके लिए सार्थक प्रयास करने पर बल दिया । तृतीय तकनीकी सत्र में डॉ नवल किशोर लोहनी विभागीय नोडल अधिकारी NAPS योजना उच्च शिक्षा द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को किस प्रकार नेशनल अपरेंटिस प्रमोशन स्कीम के वेबसाइट पोर्टल पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थानों में 6 महीने से 1 वर्ष तक की अप्रेंटिस करने हेतु किस प्रकार आवेदन करना है उसके संपूर्ण प्रक्रिया को ऑडियो वीडियो लेक्चर के माध्यम से सभी तक संप्रेषित किया गया । इसके उपरांत महाविद्यालय स्तर के नोडल अधिकारी तथा छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान ऑनलाइन प्रश्न उत्तर के माध्यम से किया गया । कार्यक्रम के अंत में श्री बी बी जोशी सहायक अधिकारी तकनीकी निदेशालय द्वारा सभी मुख्य अतिथि एवं विभिन्न राजकीय महाविद्यालय से जुड़े प्राचार्य अधिकारी एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का संचालन विभागीय नोडल अधिकारी डॉ नवल किशोर लोहनी द्वारा गूगल मीट की सहायता से किया गया जिसमें 98 महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं कैरियर काउंसलिंग सेल के संयोजक व छात्र-छात्राएं जुड़े रहे तथा भविष्य में भी इस प्रकार के वेबीनार को पुनरावृति किए जाने हेतु अनुरोध किया गया ।