एमबीपीजी कॉलेज में एक दिवसीय वर्चुअल लैब कार्यशाला का आयोजन किया गया|
हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के संगोष्ठी कक्ष में NMEICT प्रायोजित आई-आई-टी दिल्ली के समन्वय से राज्य नोडल वर्चुअल लैब एवं प्राचार्य, प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय वर्चुअल लैब कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में नोडल केंद्र एम.बी.पी.जी के साथ राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार, इंदिरा प्रदर्शनी महिला महाविद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ के विज्ञान संकाय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे| निदेशक, उच्च शिक्षा, प्रो. सी.डी सून्ठा एवं प्राचार्य एम.बी.पी.जी, प्रो.एन.एस. बनकोठी ने दीप प्रज्वलित कर सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया| कार्यशाला में विज्ञान के छात्र-छात्राओं को आईआईटी द्वारा विकसित वर्चुअल लैब से प्रयोगशाला के अभाव में भी प्रायोगिक ज्ञान अर्जित करने की तकनीक सिखाई गई| निदेशक ने सचिव, उच्च शिक्षा, उत्तराखंड, शैलेश बगौली एवं अपर सचिव, उच्च शिक्षा, उत्तराखंड, ए .के. श्रीवास्तव को धन्यवाद देते हुए नोडल द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए इस प्लेटफार्म को प्रत्येक छात्र तक पहुचाने की बात पर जोर दिया| प्रो. संजय कुमार ने कहा की वर्चुअल लैब आज के समय की आवश्यकता है, जिससे विद्यार्थी विज्ञान के प्रयोग को बिना किसी समय एवं स्थानबद्धता के अपने मोबाइल एवं लैपटॉप द्वारा ही संपूर्ण कर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं| कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ. कंचन जोशी, डॉ. अंकित चंदोला, डॉ. गुंजन माथुर तथा डॉ. प्रियंका तिवारी का प्रमुख योगदान रहा| कार्यक्रम में, डॉ. डी.सी. पांडे, डॉ. पी.सी मठपाल, डॉ.अमिता तिवारी, डॉ. निर्मला परगाईं, डॉ. नवल किशोर लोहनी आदि ने अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की|