परीक्षा संशोधन सूचना
अतिआवश्यक सूचना
B.A./B.SC/ B.Com. V Semester 2024-25 के सहगामी पाठ्यक्रम ( Co-curricular Course )
"रामचरितमानस के व्यावहारिक दर्शन से व्यक्तित्त्व विकास" विषय की परीक्षा दिनांक 09/01/2025 को 1:00 बजे से होगी, जिसमें सभी परीक्षार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
Date- 09/01/2025
समय- 01.00 - 02:00 अपराह्न।
अनुक्रमांक एवं प्रवेश पत्र लेकर आएँ।
- संयोजक - प्रो. प्रभा पंत
- परीक्षा प्रभारी - प्रो. बी. आर. पंत
नोट : कृपया सभी विद्यार्थी ध्यान दें पूर्व में जो परीक्षा दिनांक 7 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से होनी थी।
उस परीक्षा की तिथि संशोधित करके, दिनांक 9 जनवरी 2025 अपराह्न 1:00 बजे कर दी गई है।
B.A./B.SC/ B. Com. III Semester 2024-25 के सहगामी पाठ्यक्रम ।
Co-curricular Course" भगवदगीता से प्रबंधन प्रतिमान"
की परीक्षा दिनांक 07/01/2025 को होगी सभी परीक्षार्थी समय पर पहुंचे। 11.30 तक आये ।
Date- 07/01/2025
समय- 12.00 - 1.00 (PM) अनुक्रमांक एवं प्रवेश पत्र लेकर आयें।
- संयोजक - प्रो0 कमला पंत
- परीक्षा प्रभारी - प्रो0 बी0 आर0 पंत