महाविद्यालय में धूमधाम के साथ विजय दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
दिनांक 16 दिसंबर 2023, एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,हल्द्वानी में धूमधाम के साथ विजय दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की प्रारंभ में ७८ यूके एनसीसी बटालियन के सूबेदार कुंवर सिंह एवं हवलदार आशीष थापा ने एनसीसी कैडेट्स को 1971 में भारतीय सेना द्वारा लड़ी गई जंग के बारे में विस्तार से बतलाया, उक्त कार्यक्रम में 78 यूके एनसीसी बटालियन के साथ-साथ एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 24 गर्ल्स बटालियन एवं वायु सेना एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभागी किया, 78 यूके एनसीसी बटालियन के ऐ एन ओ लेफ्टिनेंट (डॉ)विनय चंद्र, एवं इयररिंग के ANO फ्लाइट लेफ्टिनेंट डॉ अमित कुमार ने विस्तर पूर्वक छात्र-छात्राओं को विजय दिवस के महत्व के बारे में बताया, लेफ्टिनेंट डॉक्टर विनय चंद्र ने छात्रों को बताया कि कैसे पाकिस्तान की 93 हजार सशस्त्र सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया एवं बांग्लादेश की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, कार्यक्रम में कुल 290 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डॉ एन एस बनकोटी ने छात्र-छात्राओं को शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान की याद करते हुए छात्रों को देश की रक्षा के लिए आगे आने और अनुशासित जीवन जीने का आवाहन किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।