एम०बी० जी०पी०जी० महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का प्रारंभ


 आज दिनांक 14 मार्च 2024  एम०बी० जी०पी०जी० महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन का प्रारंभ प्रातः 08:00 बजे से लक्ष्य गीत एवं  राष्ट्र गान के साथ सभी स्वयंसेवियो ने किया। इसके उपरान्त देवकी जोशी बालकिशन चैरिटेबल ब्लड बैंक मुखानी चौराहा हल्द्वानी एवं सुशीला तिवारी ब्लड बैंक हल्द्वानी के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेवियों ने लगभग 60 यूनिट  रक्तदान किया। तथा कुमाऊं मंडल समन्वयक श्री ललित पांडे एवं जिला समन्वय प्रो० जगमोहन सिंह नेगी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों की जानकारी दी, जिसमें निरीक्षकों द्वारा स्वयंसेवियों की गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। एम० बी० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के प्राचार्य प्रोफेसर एन० एस०बनकोटी द्वारा स्वयंसेवियों को सौ प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई गई।आज के बौद्धिक सत्र में डॉक्टर सुधीर नैनवाल जी ने स्वयंसेवियों को नैतिक शिक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।  आज शाम 5:00 बजे आवास विकास , ठंडी सड़क में स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली और सभी लोगों को जागरूक किया। एमबी पीजी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अमित कुमार सचदेवा, डॉ नरेंद्र सिंह सिजवाली के साथ कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा रक्तदान किया गया एवं इस बीच डॉ०भानु प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे और सभी ने मध्यान भोजन भी किया। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के बहुत सारे  प्राध्यापक भी सम्मिलित हुए। एनएसएस की सभी इकाइयों के स्वयंसेवियों द्वारा अतिथियों के समक्ष बेहतरीन सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। आज के कार्यक्रम का संचालन सभी कार्यक्रम अधिकारियों डॉ० दीपा सिंह , डॉ किरन कर्नाटक, डॉ मंजू पनेरू, डॉ० राकेश कुमार एवं डॉ भुवन चंद्र मेलकानी द्वारा किया गया और शिविर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।