MBPG कॉलेज में ऑप्टिकल सेंसर टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन कार्यशाला हुई

आज 15 फरवरी 2024 को प्रातः 11:00 से एम0 बी0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के भौतिक विज्ञान विभाग में “ऑप्टिकल सेंसर टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एम0एस0सी0 भौतिकी विज्ञान, एम0एस0सी0 रसायन विज्ञान तथा एम0एस0सी0 बायोटेक्नोलॉजी विभाग की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद हरियाणा के भौतिक विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर निशा देउपा द्वारा “ऑप्टिकल सेंसर टेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन” पर व्याख्यान दिया गया । जो उक्त विषय में अभी भारत सरकार के SERB- SURE प्रोजेक्ट पर भी कार्य कर रही है l कार्यशाला का मुख्य विषय डेवलपमेंट आफ इन्नोवेटिव मल्टी फंक्शनल थर्मोग्राफिक फास्फोर फॉर रियल टाइम ऑप्टिकल सेंसिंग एप्लीकेशन” था ।

कार्यशाला में छात्र छात्राओं नें जाना कि रेयर अर्थ पदार्थ की डोपिंग की सहायता से किस प्रकार एल0ई0डी0 टेक्नोलॉजी और ऑप्टिकल सेंसर को उच्च दक्षता के साथ स्थापित करते हुए आधुनिकता प्रदान की जा सकती है जो भविष्य में नए प्रकार के एल0ई0डी0 तथा सेंसर एप्लीकेशन के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है ।

कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन0 एस0 बनकोटी ने किया

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन0 एस0 बनकोटी, विभाग प्रभारी चारु चंद्र ढौड़ियाल, प्रोफेसर एस0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 नरेंद्र सिजवाली, डॉ नवल किशोर लोहनी व मुख्य अतिथि वक्ता डॉक्टर निशा देउपा द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।

विभाग प्रभारी द्वारा स्वागत उद्बोधन तथा प्राचार्य एन एस बनकोटी द्वारा सभी अतिथि वक्ताओं के स्वागत के साथ छात्र-छात्राओं को कार्यशालाओं से ज्ञान प्राप्त कर भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की सलाह दी गई ।

विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में डॉक्टर नरेंद्र सिजवाली द्वारा गणित की नंबर सीरीज तथा मैट्रिक्स एप्लीकेशन का भौतिक विज्ञान में अनुप्रयोग तथा ऑप्टिकल सेंसर टेक्नोलॉजी के एनहैंसमेंट पर चर्चा की गयी। कार्यशाला का संचालन भौतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर डॉ मुकुल तिवारी, डॉक्टर सुधा पाल, डॉ मंजू भट्ट, डॉ0 चेतन जोशी, श्री अर्चना अनुपम, श्री विकास पांडे, श्रीमती कमला अवस्थी आदि उपस्थित रहे । भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद तथा करियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑप्टिकल सेंसर कार्यशाला जिसका विषय “Development of innovative multifunctional thermographic phosphor for real time optical sensing applications” में स्नातकोत्तर स्तर के एमएससी भौतिकी विज्ञान के साथ-साथ एमएससी रसायन विज्ञान तथा बायोटेक्नोलॉजी एवं अन्य विभाग के 70 विद्यार्थीयों ने भी प्रतिभाग किया।