Notice/Events

Department of Sanskrit

संस्कृत विभाग

एम०बी० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कला संकाय के अंतर्गत 1994 में संस्कृत विभाग की स्थापना हुई और स्नातक स्तर पर अध्ययन-अध्यापन आरम्भ हुआ। 2014 से यहाँ स्नातकोत्तर स्तर पर भी अध्ययन - अध्यापन आरम्भ किया गया। तब से अनेक विद्यार्थियों ने यहाँ से संस्कृत की शिक्षा ग्रहण की। स्नातक स्तर पर संस्कृत साहित्य के साथ ही संस्कृत भाषा भी विद्यार्थियों को आधार पाठ्यक्रम के अन्तर्गत पढ़ाई जा रही है जिससे उनकी सम्प्रेषण क्षमता का विकास हो तथा स्नातकोत्तर स्तर में संस्कृत में साहित्यवर्ग सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत सी०बी०सी०एस० पाठ्यक्रम 2020 से चलाया जा रहा है। विभाग में कुल 3 पद हैं जिनमें 3 प्राध्यापक कार्यरत हैं। स्नातक स्तर पर लगभग 100 विद्यार्थी तथा परास्नातक स्तर पर लगभग 55 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। पिछले कुछ वर्षों से प्री०पी०एचडी कोर्स वर्क भी चलाया जा रहा है। कई छात्र -छात्राओं को यहां से पी०एचडी की उपाधि प्रदान की जा चुकी है और वर्तमान में भी विभाग में अनेक शोधार्थी हैं। यू०जी०सी० नेट/जेआरएफ की परीक्षा में विभाग के बहुत से विद्यार्थी प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रकार संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों की संख्या निरन्तर वृद्धि को प्राप्त कर रही है। विभाग की प्रगति एवं उन्नयन में डॉ० माया शुक्ला, डॉ० कमला पन्त एवं डॉ० विनय विद्यालंकार तथा अनेक अतिथि प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में प्रो० कमला पन्त विभागाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। प्रोफेसर कमला पन्त , डॉ० दीपिका पाण्डे तथा डॉ० अनीता भोज समस्त शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए विभाग को सफलतापूर्वक संचालित कर रही हैं।

S.No

Profile Photograph

Name of Faculty

Designation

Qualification

View Resume

1-

  Prof Kamla Pant Professor Ph.D  
    Dr. Maya Shukla Professor Ph.D  
    Dr. Deepika Pandey Asst. Professor Ph.D