"राष्ट्रीय मतदाता दिवस":प्रतियोगिता

"राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर एम0 बी0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल) द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2022 को दिन में 1:00 बजे से एक वेबीनार के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिभाग हेतु आप गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के विषय निम्नवत हैं ।

1- मौलिक विचार: प्रगतिशील भारत मे लोकतंत्र की भूमिका (अधिकतम 200 शब्द में सीमित)
2- भारत में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव (अधिकतम 200 शब्द में सीमित)
3- मताधिकार एक जिम्मेदारी (अधिकतम 200 शब्द में सीमित )
4- निष्पक्ष मतदान एक चुनौती (अधिकतम 200 शब्द में सीमित )

उपरोक्त विषयों में से किसी भी एक विषय मे प्रतिभागी अधिकतम 200 शब्द अथवा 2 मिनट तक अपने विचार रख सकते हैं | सभी प्रतिभागियों / विजेता प्रतिभागियों को e- प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे ।

Link for the Registration:- https://forms.gle/EPEirk5eZtDQWFi56

Details for the Google Meet :- Webinar On National Voters’ Day : MBGPGC Haldwani
Tuesday, 25 January · 1:00 – 3:00pm

Google Meet link: https://meet.google.com/hom-tkmd-qrx


प्राचार्य
एम0 बी0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय