Notice/Events
Enrolment number for NEP students 23-24
स्नातक प्रथम सेमेस्टर एनईपी 2023-24 विद्यार्थियों हेतु आवश्यक सूचना
स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2023-24 में महाविद्यालय में प्रवेशित समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका परीक्षा आवेदन पत्र समर्थ पोर्टल पर दिनांक 7 नवंबर, 2023 तक अनिवार्य रूप से भरा जाना है। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि महाविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट (www.mbgpgcollege.org) पर जाकर एडमिशन 2023-24 लिंक में एनरोलमेंट नंबर (Enrollment No.) की जानकारी प्राप्त कर, समर्थ पोर्टल पर अपनी लाइफ साइकिल जनरेट करने के उपरांत अपना परीक्षा आवेदन पूर्ण करें। इसके उपरांत महाविद्यालय द्वारा उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा, तभी विद्यार्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र और परीक्षा फीस जमा कर पाएगा।नोट: उपरोक्त दिशा निर्देशों का अनुपालन न करने पर विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह सकता है, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्यार्थियों की स्वयं की होगी।
आज्ञा से
प्राचार्य
एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी।
B.Sc Biology | B.Sc Maths | B.A | BCOM |
---|---|---|---|
View | View | View | View |